अवॉर्ड विनिंग मलयालम फिल्म ‘चोल’ के एक्टर अखिल विश्वनाथ का 30 साल की उम्र में निधन हो गया है। अखिल शनिवार को अपने घर पर मृत पाए गए। हालांकि, उनकी निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। अधिकारी अखिल की मौत से जुड़े हालातों की जांच कर रहे हैं। शानिवार की सुबह अखिल की मां, गीता काम पर जाने की तैयारी कर रही थीं, तभी उन्हें वो बेसुध हालत में पड़े मिले थे। बता दें कि अखिल कोडाली में एक मोबाइल शॉप पर मैकेनिक के रूप में काम करते थे। हालांकि, खबरों के अनुसार वो कुछ समय से अपने काम पर भी नहीं गए थे। अखिल को साल 2019 में केरल राज्य पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘चोल’ में उनकी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। फिल्म ‘ऑपरेशन जावा’ भी उनकी चर्चित कामों में शामिल है। उन्हें अपने भाई अरुण के साथ फिल्म ‘मांगड़ी’ में अभिनय के लिए केरल राज्य सरकार की तरफ से बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। अखिल की निधन की खबर सबसे पहले फिल्म वर्कर मनोज कुमार ने शेयर की थी। उन्होंने लिखा- ‘अखिल, तुमने ये क्या कर दिया?’ वहीं, चोल फिल्म के डायरेक्टर सनल कुमार ससिधरन ने अखिल के निधन पर दुख जताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। सनल लिखते हैं- ‘अखिल के सुसाइड करने की खबर दिल दहला देने वाली है। वह गरीबी की चरम सीमा से निकलकर सिनेमा जगत में आया था। मलयालम सिनेमा में एक अभिनेता के रूप में कदम रखने के लिए चोल फिल्म काफी थी। यह दुखद कहानी है। वे बेहद गरीबी से निकलकर सिनेमा जगत में आया। उस फिल्म के रिलीज होने के बाद, उस फिल्म के जरिए अपनी प्रतिभा साबित करने वाले उस युवा समेत कई लोगों की भविष्य की उम्मीदें अंधकार में डूब गईं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि अखिल ने आत्महत्या कर ली। मुझे पता है कि वो जल्द ही एक फिल्म में अभिनय करने की तैयारी कर रहा था। ये फिल्म तो जल्द ही शुरू होनी वाली थी। अखिल, मुझे बहुत दुख हो रहा है। मुझे नहीं पता कि इस समय से पहले हुई मौत का कारण क्या था। लेकिन जिन लोगों ने इंसानों के भविष्य को अंधेरे में डाल दिया, वो भी तुम्हारी मौत के जिम्मेदार है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम्हारी प्रेम भरी मुस्कान मुझे फिर से छू ले।’ वहीं, चोल फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर जोजू जॉर्ज ने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा- ‘अखिल की आत्मा को शांति मिले।’
मलयालम एक्टर अखिल विश्वनाथ का 30 की उम्र में निधन:मां को बेसुध हालत में मिली बॉडी, अवॉर्ड विनिंग फिल्म चोल से हुए थे फेमस


