मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। अपर आयुक्त प्रशासन राम आसरे ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जो ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, वहां सुधार के उपाय किए जाएं। उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग रोकने के लिए विशेष अभियान जलाकर जांच की जाए। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने मंडल में हुई सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी। दुर्घटना संभावित स्थलों यानी ब्लैक स्पॉट्स एवं यातायात नियमों के अनुपालन की समीक्षा की। सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी
अपर आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। यह सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल सुधारात्मक कार्य करान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके तहत सड़क मरम्मत, चेतावनी संकेतक, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर, रोड मार्किंग और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और यूपीडा को तय समयसीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया। चलाए जाएं सघन जांच अभियान
उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों, कालेजों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया। अपर आयुक्त ने एनएचएआइ और यूपीडा को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस सेवाओं को और अधिक सशक्त करने के निर्देश दिए ।
बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआइ और अन्य संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नर ने कहा जल्द पूरा करें स्मार्ट सिटी के काम
कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने इस योजना के तहत संचालित परियोजनाओं के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।


