बिहारी खान-पान में ‘गोदला’ का अपना एक अलग ही महत्व है। यह चटनी और चोखा के बीच की चीज है, जिसे सिल-बट्टे पर या हाथ से कुचलकर बनाया जाता है। चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं बिहारी स्टाइल का गोदला।
बिहारी स्टाइल में झटपट बनाएं हरी मटर का गोदला, फटाफट नोट कर लें रेसिपी


