अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा
धीरे-धीरे उम्र बढ़ने से त्वचा पतली, सूखी और ढीली पड़ने लगती हैं, जिस वजह से चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और काले धब्बे स्किन पर साफ नजर आने लगते हैं। इसके साथ ही चेहरे का निखार भी काम हो जाता है। हालांकि, आप सही से स्किन की देखभाल करेंगे, स्वस्थ आहार और एंटी-एजिंग उत्पादों से उम्र के इस बढ़ते असर को धीरे किया जा सकता है। आमतौर पर महिलाएं महंगी-महंगी एंटी-एजिंग नाइट क्रीम खरीदकर का इस्तेमाल करती हैं जिससे खर्चा बढ़ जाता है लेकिन चेहरे पर झुर्रियां छिपाने में भी बेअसर बनी रहती हैं। अब आप अपराजिता के फूलों से DIY एंटी-एजिंग नाइट क्रीम बना सकते हैं। यह आपके चेहरे से झुर्रियां दूर करेगा।
अपराजिता के फूलों से बनाएं एंटी एजिंग नाइट क्रीम
– 4 नीले अपराजिता के फूल
– 1 कप पानी
– 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
– कुछ बूंद शुद्ध बादाम का तेल या नारियल का तेल
– 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल
– 2 विटामिन ई के कैप्सूल
अपराजिता के फूलों से कैसे बनाएं एंटी-एजिंग नाइट क्रीम
– सबसे पहले आप एक कप पानी उबालकर उसमें 4 नीले अपराजिता के फूल डाल दें। 
– पानी का रंग नीला होने के बाद एक बर्तन में कॉर्नफ्लोर डालकर उसमें धीरे-धीरे अपराजिता के फूलों का पानी मिलाएं। 
– इस बात का ध्यान रखें कि पानी और कॉर्नफ्लोर की कंसिस्टेंसी एकदम पेस्ट जैसी होनी चाहिए। इसमें कोई गांठ नहीं बनी होगी। 
– इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और छोटी कटोरी में इस मिश्रण को रखकर चम्मच की मदद से लगातार चलाते रहें। ध्यान रखें कि मिश्रण में गाठें नहीं बनेंगी और पेस्ट स्मूद बनकर तैयार होगा। 
– इस मिश्रण को छानकर इसमें कुछ बूंदें शुद्ध बादाम का तेल या नारियल का तेल, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और दो विटामिन ई कैप्सूल का तेल डालकर सभी चीजों को एक साथ अच्छे से फेंटें ताकि एक स्मूद मिश्रण बनकर तैयार हो जाए। यह लीजिए एंटी-एजिंग नाइट क्रीम बनकर तैयार है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *