दतिया के सरसई थाना क्षेत्र में हुए चर्चित अमर सिंह राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अजय झा (23) को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल 12 बोर की अधिया, एक खाली कारतूस और एक डंडा बरामद हुआ है। आरोपी ने रेत कंपनी के कर्मचारी के घर घुसकर मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना 23 जनवरी की रात की है। फरियादी छत्रपाल सिंह राजपूत, शिवा कॉर्पोरेशन रेत कंपनी में रॉयल्टी काटने का काम करता है और ग्राम मुस्तरा में किराये के मकान में रहता है। रात करीब 9 बजे आरोपी अजय झा अपने दो साथियों के साथ बाइक से वहां पहुंचा। आरोपियों ने घर में घुसकर छत्रपाल सिंह और राज प्रताप राजावत के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर अमर सिंह राजपूत अपने परिजनों के साथ बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान अजय झा ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। गोली सीधे अमर सिंह के सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दो साथी पहले ही गिरफ्तार, नाबालिग भी हिरासत में घटना के बाद सरसई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले के अन्य दो आरोपियों आकाश गिरी और पियूष यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और दो डंडे भी जब्त किए गए थे। इसके अलावा एक अपचारी बालक (नाबालिग) को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी थाना प्रभारी आकाश संसिया ने बताया कि मुख्य आरोपी अजय झा निवासी सलेतरा से पूछताछ की जा रही है। मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका और घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।


