प्रयागराज में शहर के वीआईपी एयरपोर्ट रोड पर कुछ युवकों की बनाई गई एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस रील के बैकग्राउंड में माफिया अतीक अहमद की वॉइस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें “माफिया मतलब गद्दी” और “गद्दी मतलब माफिया” जैसे डाॅयलाग सुनाई दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ वीडियो में गालियों का भी इस्तेमाल किया गया है। इंस्टाग्राम आईडी से हुआ पोस्ट वायरल वीडियो इंस्टाग्राम आईडी “नूर आलम 40” से पोस्ट किया गया है। इस अकाउंट पर मौजूद अधिकतर रील एयरपोर्ट रोड पर बनाई गई हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यह जगह एयरपोर्ट थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है। चलती कार पर खतरनाक स्टंट इसी आईडी से पोस्ट अन्य वीडियो में युवक चलती कार की छत, बोनट और दरवाजों पर लटककर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में दो युवक कार की छत पर बैठकर रील बनाते दिखते हैं, जबकि दूसरे में युवक कार के आगे और साइड में लटककर जानलेवा स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। मकसद दहशत फैलाना तो नहीं एक रील के बैकग्राउंड में डायलॉग लगाया गया है, “इतना गोली मारो जितना प्रदेश के इतिहास में ना चला हो”। जानकारों का कहना है कि इस तरह के रील बनाने का मकसद दहशत फैलाना भी हो सकता है। पुलिस की निगरानी पर सवाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि वीआईपी रोड और थाना क्षेत्र के बेहद पास इस तरह के खतरनाक और धमकी भरे रील लंबे समय तक कैसे बनते रहे और पुलिस की नजर उन पर क्यों नहीं पड़ी।


