वीआईपी मूवमेंट से लखनऊ बेहाल:बुधवार शाम से रात तक जाम, वीआईपी मूवमेंट से पुराने शहर से गंज तक ठप रहा यातायात

वीआईपी मूवमेंट से लखनऊ बेहाल:बुधवार शाम से रात तक जाम, वीआईपी मूवमेंट से पुराने शहर से गंज तक ठप रहा यातायात

राजधानी लखनऊ में बुधवार की शाम से देर रात तक वीआईपी मूवमेंट ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी। अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रधानमंत्री की जयंती की पूर्व संध्या के कार्यक्रम के चलते शहर के प्रमुख चौराहों पर ऐसा भीषण जाम लगा कि पुराने लखनऊ से लेकर हजरतगंज तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई जगहों पर एंबुलेंस तक जाम में फंसी रहीं। शाम से ही सड़कों पर रेंगता रहा ट्रैफिक बुधवार की शाम करीब पांच बजे से ही वीआईपी चौराहे से लेकर पुराने लखनऊ तक जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई। अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर चौक के आसपास आयोजित कार्यक्रम के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात ऐसे रहे कि लोग दो से ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे। हजरतगंज से चौक की ओर जाने वाले लगभग सभी रास्तों पर गाड़ियां थमी रहीं और वैकल्पिक मार्ग भी जल्द ही भर गए। एंबुलेंस भी फंसी, मरीजों को हुई परेशानी जाम की सबसे गंभीर तस्वीर उस वक्त सामने आई जब केजीएमयू और चौक की ओर जाने वाली कई एंबुलेंस अलग-अलग चौराहों पर फंसी रहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस लंबे समय तक जाम में खड़ी रहीं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी और बढ़ गई। हजरतगंज से चौक तक रास्ते रहे बंद शहर के कई अहम चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात जरूर थे, लेकिन लगातार वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कई चौराहों को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया। हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु, आईटी चौराहा और चौक की ओर जाने वाला शहीद स्मारक रोड पूरी तरह जाम की चपेट में रहा।चौक की ओर जाने वाले हर रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और देर रात तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। कार्यक्रम के चलते किया गया ट्रैफिक डायवर्जन अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कवि कुमार विश्वास शामिल हुए। करीब शाम पांच बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम को देखते हुए आधे घंटे पहले ही शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया था। हालांकि, डायवर्जन के बावजूद वाहनों की संख्या अधिक होने से एकतरफा जाम की स्थिति बन गई और हजरतगंज से चौक तक यातायात प्रभावित रहा। अखिलेश यादव का सरकार पर तंज जाम की स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शासन-प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि लखनऊ में जाम के कारण यातायात ठप होने की खबरों का संज्ञान लिया जाना चाहिए।अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब इतने बड़े लोग शहर में आ ही रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को ‘सिरप कांड’ की प्रगति की जानकारी भी उन्हें देनी चाहिए और उस भोज के बारे में भी अवगत कराना चाहिए, जो उनके खिलाफ विधायकों द्वारा आयोजित किया गया था।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *