लखनऊ के तालकटोरा थानाक्षेत्र में करबला इलाके से शिया समुदाय की धार्मिक आस्था से जुड़ा जुल्जना (घोड़ा) चोरी हो गया। घोड़ा ईरानी नस्ल का है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घोड़ा खोजने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा। करबला तालकटोरा राजाजीपुरम निवासी सय्यद फैजी पुत्र अमीर अली ने बताया कि सुबह फोन के जरिए सूचना मिली कि करबला परिसर में रखा जुल्जना अपने स्थान पर नहीं है। इसके बाद आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन घोड़े का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति जुल्जना को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज में स्पष्ट है कि आरोपी घोड़े को चोरी कर ले जा रहा है। धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है घोड़ा जुल्जना शिया समुदाय में विशेष धार्मिक महत्व रखता है और इससे समुदाय की गहरी आस्थाएं जुड़ी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों और शिया समुदाय में रोष व्याप्त है। पुलिस के पास चोरी की शिकायत की गई है। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से घोड़े की तलाश की जा रही है। खोजने वाले को 50 हजार का इनाम पूर्व मुतावल्ली सैयद फैजी का कहना है कि घोड़ा घोजने वाले को 50 हजार का इनाम मिलेगा। इनाम घोषित होने से उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द मिल जाएगा।


