उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से सोमवार को सेफ्टी से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चार रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया। डीआरएम ने बढ़ाया कर्मचारियों का हौसला समारोह में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता और सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि सजग और कर्मठ कर्मचारियों की मेहनत से रेलवे का संचालन सुरक्षित और निर्बाध बना रहता है। ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित करना पूरे रेल परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत है। चार कर्मियों को मिला सम्मान सम्मानित रेलकर्मियों में काशी स्टेशन के स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश शर्मा, व्यासनगर के गेटमैन कौलेश्वर नाथ, ब्लॉक हट बी के स्टेशन मास्टर सरोज कुमार, और जौनपुर सिटी के स्टेशन अधीक्षक श्लोक कुमार शामिल हैं। संरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने कहा कि इन कर्मचारियों का समर्पण रेल संरक्षा के क्षेत्र में अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे प्रयासों से रेल संचालन न केवल सुरक्षित रहता है बल्कि यात्रियों का भरोसा भी और अधिक मजबूत होता है।


