बहादुरगढ़ के हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (HSIIDC) के औद्योगिक सेक्टर 4बी स्थित निर्माणाधीन ईएसआई अस्पताल में बड़ी वारदात सामने आई। तीन-चार लुटेरों ने अस्पताल परिसर में घुसकर यहां सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का कॉपर वायर लूट लिया। यह घटना 6 दिसंबर की अल सुबह करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। वारदात के दौरान लुटेरे न केवल परिसर में आसानी से घुसे, बल्कि ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों को मारपीट कर मैस में बंद कर दिया। सेक्टर 6 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली के मुबारकपुर डबास के विद्यापति नगर निवासी राजकिशोर शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निर्माणाधीन ईएसआई अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। शुक्रवार रात की नियमित ड्यूटी के दौरान अस्पताल परिसर में तीन-चार गार्ड मौजूद थे। रात करीब ढाई-तीन बजे अचानक तीन-चार युवक अस्पताल में घुसे और बिना किसी बात के गार्डों से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने सभी सुरक्षा कर्मियों को पकड़कर मैस में बंद कर दिया और चेतावनी दी कि आवाज उठाई या बाहर निकले तो जान से मार देंगे। अस्पताल में रखे कॉपर वायर को लूटा
शिकायतकर्ता के अनुसार लुटेरों ने अस्पताल में रखे छह बंडल तांबे के तार, लगभग तीन हजार फीट कॉपर वायर और अन्य सामान को उठा लिया। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड किसी तरह बंधनमुक्त हो पाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया, गार्डों के बयान दर्ज किए और शुरुआती छानबीन शुरू की। एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि गार्डों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई है।
गार्ड के बयान पर मामला दर्ज
राजकिशोर शुक्ला के बयान पर थाना सेक्टर छह पुलिस ने अभियोग संख्या 323 दर्ज किया है। इसमें धारा 127(2), 3(5), 309(4), 351(3) बीएमएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। गार्डों ने बताया है कि उनकी संख्या तीन से चार के बीच थी। घटना को अंजाम देने का तरीका देखकर पुलिस इसे योजना बद्ध लूट मान रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।


