झालावाड़ जिले में गंगधार थाना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाईपास रोड स्थित खंडहर क्वार्टर से उस समय पकड़ा, जब वे लूटे गए माल का बंटवारा कर रहे थे। एपीसी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूटा गया माल बरामद किया गया है। इसमें 2 मोबाइल फोन, दो सोने की चेन, दो बालियां, एक अंगूठी और एक बाइक शामिल है।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक अन्य बाइक और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई जिले में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों के खिलाफ की गई है।


