इंटरपोल से जारी लुकआउट सर्कुलर मुंबई से स्थाई वारंटी गिरफ्तार:सऊदी अरब से आते समय एयरपोर्ट पर ही धरा गया स्थाई वारंटी

इंटरपोल से जारी लुकआउट सर्कुलर मुंबई से स्थाई वारंटी गिरफ्तार:सऊदी अरब से आते समय एयरपोर्ट पर ही धरा गया स्थाई वारंटी

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने विदेश से लौटते ही लुकआउट सर्कुलर के आधार पर स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित आरोपी इफरोज खान पुत्र हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। पिता की मौत के बाद आया था भारत SP अनिल कुमार ने बताया कि थाना मानटाउन में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज था। जिसमें आरोपी इफरोज खान (26) पुत्र हनीफ खान निवासी दोबड़ा कला थाना कुण्डेरा, जिला सवाई माधोपुर, वांछित था। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए मुकदमा दर्ज होने के बाद जेद्दाह (सऊदी अरब) चला गया था। इस मामले में न्यायालय ने 9 जनवरी को आरोपी के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोपी के विदेश में होने की संभावना को देखते हुए एसपी कार्यालय सवाई माधोपुर ने अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय जयपुर के माध्यम से इंटरपोल की ओर से लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया। इसी बीच 19 दिसंबर को आरोपी अपने पिता की मृत्यु के कारण जेद्दाह से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। जहां इमिग्रेशन अथॉरिटी ने लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उसे डिटेन कर लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस थाना सहार, ग्रेटर मुंबई को सौंप दिया। मानटाउन थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुंबई पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय, रेलवे कोर्ट अंधेरी से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर उसे सवाई माधोपुर लाया गया। वाट्स ऐप पर दिया था पत्नी को तलाक पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध उसकी पत्नी ने 15 जुलाई 2024 को दहेज की मांग कर परेशान करने और विदेश से वाट्स ऐप के माध्यम से तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया था। गिरफ्तार आरोपी को अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *