बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिछले महीने 23 नवंबर को डीके कॉलेज के पास नाकाबंदी के दौरान एक वैगनर कार (सीजी22 एसी 7587) से 177 पौवा देसी मसाला शराब जब्त की थी। उस समय कार सवार संदिग्ध वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर इस मामले में विस्तृत जांच शुरू की गई। वाहन के विवरण और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने गुरुवार, 22 दिसंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अवैध रूप से शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वेदप्रकाश उर्फ खिलेश यादव (20 वर्ष) और कुंदन दक्षणी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम लटुवा के निवासी हैं। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।


