पटना में नाव से शराब की तस्करी:डिलीवरी से पहले खेप बरामद; लाइव जैकेट पहनकर गंगा में उतरी पुलिस, तस्करों ने लगाई छलांग

पटना में नाव से शराब की तस्करी:डिलीवरी से पहले खेप बरामद; लाइव जैकेट पहनकर गंगा में उतरी पुलिस, तस्करों ने लगाई छलांग

क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शराब तस्कर एक्टिव है। अलग अलग तरीके से शहर में शराब की खेप लाई जा रही है। रविवार देर रात पटना पुलिस ने गंगा नदी किनारे रेड की है। जिसमें नाव के साथ 15 बोरा देसी शराब पकड़ी गई है। पुलिस को तस्करी की खबर जैसी मिली, रात में करीब 12 बजे लाइव जैकेट पहनकर रेड करने पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तस्करों ने गंगा में छलांग लगा दी। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। TOP प्रभारी शमशाद अहमद ने बताया कि गंगा पार दियारा से शराब लाई जा रही थी। इनपुट के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से जनरेटर नाव, 15 बोरा देसी शराब पकड़ी गई है। पटना में इसकी डिलीवरी होने वाली थी। ट्रेन से हो रही है तस्करी सचिवालय थाने की पुलिस ने रविवार को स्टेशन के पास से भी शराब बरामद की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग ट्रेन से शराब उतारकर बाइक से ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो तस्कर भागने लगे। पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास से 8 बैग में 82.89 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्करों में जक्कनपुर निवासी शुभम कुमार और गर्दनीबाग के अंशु कुमार, पवन कुमार, अभिजित कुमार शामिल है। एक नाबालिग की भी इसमें संलिप्तता है। 3 बाइक और 5 मोबाइल इनके पास से बरामद किए गए हैं। बढ़ाई गई पेट्रोलिंग पुलिस एक तरफ शराब पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई है। तो दूसरी तरफ तस्कर भी नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। लगातार शराब पटना पहुंचने के बाद बरामद हो रही है। तस्करों में पुलिस से पकड़े जाने का खौफ ट्रेंड के हिसाब से नहीं दिख रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शराब तस्कर एक्टिव है। अलग अलग तरीके से शहर में शराब की खेप लाई जा रही है। रविवार देर रात पटना पुलिस ने गंगा नदी किनारे रेड की है। जिसमें नाव के साथ 15 बोरा देसी शराब पकड़ी गई है। पुलिस को तस्करी की खबर जैसी मिली, रात में करीब 12 बजे लाइव जैकेट पहनकर रेड करने पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तस्करों ने गंगा में छलांग लगा दी। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। TOP प्रभारी शमशाद अहमद ने बताया कि गंगा पार दियारा से शराब लाई जा रही थी। इनपुट के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से जनरेटर नाव, 15 बोरा देसी शराब पकड़ी गई है। पटना में इसकी डिलीवरी होने वाली थी। ट्रेन से हो रही है तस्करी सचिवालय थाने की पुलिस ने रविवार को स्टेशन के पास से भी शराब बरामद की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग ट्रेन से शराब उतारकर बाइक से ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो तस्कर भागने लगे। पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास से 8 बैग में 82.89 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्करों में जक्कनपुर निवासी शुभम कुमार और गर्दनीबाग के अंशु कुमार, पवन कुमार, अभिजित कुमार शामिल है। एक नाबालिग की भी इसमें संलिप्तता है। 3 बाइक और 5 मोबाइल इनके पास से बरामद किए गए हैं। बढ़ाई गई पेट्रोलिंग पुलिस एक तरफ शराब पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई है। तो दूसरी तरफ तस्कर भी नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। लगातार शराब पटना पहुंचने के बाद बरामद हो रही है। तस्करों में पुलिस से पकड़े जाने का खौफ ट्रेंड के हिसाब से नहीं दिख रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *