सिरसा में शराब ठेके के सेल्समैन पर हमला कर दिया गया। हमले में शराब ठेके के सेल्समैन पर हमला होने से काफी चोटें लगी, जिससे काफी नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में घायल सेल्समैन ने पुलिस को शिकायत की हुई है। आरोप है कि पांच से छह लोगों ने उस पर हमला कर दिया और नकदी व मोबाइल छीन लिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना मैहना खेड़ा की है और घायल मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में बिहार से जिले गया के ढोभी निवासी मैहना खेड़ा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह मैहना खेड़ा निवासी शराब ठेके पर सेल्समैन है और वह गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर है। वह और उसका साथी झारखंड जिले के चतरा से सेल्समैन जितेंद्र कुमार वहां पर मौजूद थे। शिकायत में आगे बताया, उसी समय पांच युवक रात करीब डेढ बजे शराब ठेके पर पहुंचे और वहां पर लोहे की जाली का गेट तोड़कर वहां आया। वहां पर उन्होंने कैश के बारे में बताए। उस समय एक लड़का आया और उसके पीछे एक लड़का अंदर आया, जिसके हाथ में तेजधार हथियार था। उसका भय दिखाकर गत्तानुमा गला को उठाकर ले गया और जिसमें करीब ढाई से तीन हजार रुपए थे। युवकों ने आते ही मोबाइल छीना शिकायत में कहा, इसके बाद दोनों लड़के अंदर आए और दोनों लड़कों ने उनके हाथों से मोबाइल छीन लिए। उसमें से एक साथी पीछे खड़ा था, जो भागते समय गेट को बंद कर लोहे का जाली गेट बंद कर दिया। उन्होंने शोर मचाया तो राकेश सिहाग वहां पर आए और गेट खोलकर सीसीटीवी फुटेज चेक की। वहां पर पता चला कि बिहार के गया जिले के निवासी कर्ण, अरूण, मलकीत साहिल व अजय सिरसा से कुताबढ के रहने वाले हैं।


