शराब ठेकेदार को इन्वेस्ट करने के नाम पर बनाया शिकार:ठगों ने 77 लाख रुपए लिए, दो साल में मुनाफे का वादा कर पलटे, अब मामला दर्ज

शराब ठेकेदार को इन्वेस्ट करने के नाम पर बनाया शिकार:ठगों ने 77 लाख रुपए लिए, दो साल में मुनाफे का वादा कर पलटे, अब मामला दर्ज

जोधपुर के शराब दुकानदार के साथ इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इसको लेकर मंगरा पुजला निवासी प्रीतमसिंह गहलोत ने एवरग्रीन इन्फोसोफ्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि मुनाफा कमाने का लालच देकर 77 लाख 50 हजार रुपए निवेश कर दिए। दो साल में मुनाफे का वादा किया गया, लेकिन अब कंपनी बंद हो चुकी है और उसके साथी आरोपी जेल में हैं। इसको लेकर प्रीतमसिंह ने कोर्ट के जरिए मामला माता का थान थाने में दर्ज करवाया है।। इस तरह हुआ धोखा पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एक स्कूटी धर्म होंडा KN कॉलेज के पास से फाइनेंस करवाई थी। उस समय स्कूटी के एजेंट जुगल से बात हुई थी। उसने उन्हें बताया कि एक अच्छी स्कीम है जिसमें इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। जुगल ने बताया कि हीराराम जाट और नरपतराम चौहान एवरग्रीन इन्फोसोफ्ट प्रा. लि. के पार्टनर हैं और इसमें निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होगा। दोनों के ऑफिस जाकर बातचीत करने के बाद उसने जून-जुलाई 2024 में नकद, आरटीजीएस और मोबाइल ट्रांजैक्शन से कुल 77,50,000 रुपए जमा कर दिए। बदले में दो पोस्ट डेटेड चेक (03 अगस्त 2026) दिए गए, जिससे प्रीतम को यकीन हो गया कि रकम सुरक्षित है। कुछ दिनों बाद कंपनी ने पैसे देने बंद कर दिए। उसके बाद जब उसने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने आनाकानी करना शुरू कर दिया। बाद में उसे पता चला कि कंपनी के संचालक जेल चले गए। इस पर उन्होंने कोर्ट के जरिए माता का थान थाने में मामला दर्ज करवाया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *