स्याना के बुगरासी विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को एक संविदा लाइनमैन ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया। संविदा लाइनमैन सुबोध त्यागी ने बताया कि एसडीओ प्रवीण कुमार द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एसडीओ की वजह से वह तंग आ चुके थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। मामले की जानकारी मिलने पर एक्सईएन सतेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से बात की जाएगी। एक्सईएन ने यह भी जोड़ा कि संविदा लाइनमैन की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रही है, बातचीत के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। नरसेना थाना प्रभारी वीरपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संविदा कर्मचारियों से भी बात की जा रही है।


