महानगरों की तरह पटना में भी सिटी बसों को मिलेंगे रूट नंबर

महानगरों की तरह पटना में भी सिटी बसों को मिलेंगे रूट नंबर

पटना में भी अब महानगरों की तरह सरकारी बसों के रूट नंबर होंगे। इसे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाएगा। बसों की पहचान रूट नंबर से होगी। किस रूट नंबर की बस कहां जाएगी, समय क्या होगा, इसकी पूरी जानकारी बस स्टॉप पर उपलब्ध रहेगी। इस नई व्यवस्था को बनाने और लागू करने में प्राधिकरण जुट गया है। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, पटना में अब सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को महानगरों की तर्ज पर आधुनिक और सुव्यवस्थित किया जाएगा। इसके तहत सरकारी बसों की रूट के अनुसार नंबरिंग होगी।गांधी मैदान से शहर के विभिन्न इलाकों के साथ पटना एम्स, बिहटा और हाजीपुर के लिए 140 सरकारी बसों का परिचालन हो रहा है। परिवहन विभाग ने कुछ रूटों पर चलने वाली बसों का नंबर दिया है। मसलन-444 नंबर की बस हाजीपुर, 888 नंबर की बस बिहटा, 222 नंबर की बस पटना एम्स, 111-ए नंबर की बस बेली रोड पर चल रही है। इसमें बदलाव होगा और नए मार्गों के लिए नंबर जारी होगा। बस स्टॉप पर ही यात्रियों को चढ़ना-उतरना होगा
बस स्टॉप पर ही यात्रियों को चढ़ना-उतरना होगा। अन्य जगहों पर बस रोकने पर चालक और कंडक्टर पर जुर्माना होगा। शहर में 103 स्थानों पर सरकारी बस स्टॉप हैं। इन स्टॉप पर बसें नहीं रुकती हैं। इससे बसों के रूट और ठहराव को लेकर यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है। ड्राइवर स्टॉप से आगे या पीछे बस रोकते हैं। साथ ही जहां यात्रियों ने रुकवाया, वहां बस खड़ी हो जाती है। इससे सड़क पर जाम लगता है और हादसे की आशंका रहती है। ऑटो का जोन वाइज परमिट मिलेगा : नए साल में रूट नंबर के अनुसार ऑटो का भी नया परमिट जारी होगा। जाममुक्त यातायात व्यवस्था के लिए तीन जोन बनाए गए हैं। जिन जोन का परमिट मिलेगा, उसी में ऑटो परिचालन की अनुमति मिलेगी। ई-रिक्शा मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़कों पर ही चलेगी। शहर में चलने वाली सरकारी बसों का नंबर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के माध्यम से जारी किया जाएगा। बस स्टॉप पर ही यात्रियों को चढ़ाना-उतारना होगा। संबंधित बस स्टॉप पर किस-किस नंबर की बस रुकेगी, जिसकी जानकारी महानगरों की तरह लोगों को मिलेगी। इसे नए साल में लागू किया जाएगा। इसी तरह शहर में चलने वाले ऑटो को भी रूट के अनुसार व्यवस्थित करने के लिए परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।-अनिमेश कुमार पराशर, प्रमंडलीय आयुक्त पटना में भी अब महानगरों की तरह सरकारी बसों के रूट नंबर होंगे। इसे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाएगा। बसों की पहचान रूट नंबर से होगी। किस रूट नंबर की बस कहां जाएगी, समय क्या होगा, इसकी पूरी जानकारी बस स्टॉप पर उपलब्ध रहेगी। इस नई व्यवस्था को बनाने और लागू करने में प्राधिकरण जुट गया है। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, पटना में अब सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को महानगरों की तर्ज पर आधुनिक और सुव्यवस्थित किया जाएगा। इसके तहत सरकारी बसों की रूट के अनुसार नंबरिंग होगी।गांधी मैदान से शहर के विभिन्न इलाकों के साथ पटना एम्स, बिहटा और हाजीपुर के लिए 140 सरकारी बसों का परिचालन हो रहा है। परिवहन विभाग ने कुछ रूटों पर चलने वाली बसों का नंबर दिया है। मसलन-444 नंबर की बस हाजीपुर, 888 नंबर की बस बिहटा, 222 नंबर की बस पटना एम्स, 111-ए नंबर की बस बेली रोड पर चल रही है। इसमें बदलाव होगा और नए मार्गों के लिए नंबर जारी होगा। बस स्टॉप पर ही यात्रियों को चढ़ना-उतरना होगा
बस स्टॉप पर ही यात्रियों को चढ़ना-उतरना होगा। अन्य जगहों पर बस रोकने पर चालक और कंडक्टर पर जुर्माना होगा। शहर में 103 स्थानों पर सरकारी बस स्टॉप हैं। इन स्टॉप पर बसें नहीं रुकती हैं। इससे बसों के रूट और ठहराव को लेकर यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है। ड्राइवर स्टॉप से आगे या पीछे बस रोकते हैं। साथ ही जहां यात्रियों ने रुकवाया, वहां बस खड़ी हो जाती है। इससे सड़क पर जाम लगता है और हादसे की आशंका रहती है। ऑटो का जोन वाइज परमिट मिलेगा : नए साल में रूट नंबर के अनुसार ऑटो का भी नया परमिट जारी होगा। जाममुक्त यातायात व्यवस्था के लिए तीन जोन बनाए गए हैं। जिन जोन का परमिट मिलेगा, उसी में ऑटो परिचालन की अनुमति मिलेगी। ई-रिक्शा मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़कों पर ही चलेगी। शहर में चलने वाली सरकारी बसों का नंबर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के माध्यम से जारी किया जाएगा। बस स्टॉप पर ही यात्रियों को चढ़ाना-उतारना होगा। संबंधित बस स्टॉप पर किस-किस नंबर की बस रुकेगी, जिसकी जानकारी महानगरों की तरह लोगों को मिलेगी। इसे नए साल में लागू किया जाएगा। इसी तरह शहर में चलने वाले ऑटो को भी रूट के अनुसार व्यवस्थित करने के लिए परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।-अनिमेश कुमार पराशर, प्रमंडलीय आयुक्त  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *