सुलतानपुर में लाइफलाइन सेवा समिति ने बांटे कंबल:जरूरतमंदों को मिली राहत, 2008 से जारी है सेवा कार्य

सुलतानपुर में लाइफलाइन सेवा समिति ने बांटे कंबल:जरूरतमंदों को मिली राहत, 2008 से जारी है सेवा कार्य

सुलतानपुर में लाइफलाइन सेवा समिति ने दरियापुर स्थित राईन हॉल में सैकड़ों गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। यह वितरण कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी अब्दुल करीम एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संस्था के सचिव मोहसिन सलीम ने बताया कि बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों को कंबल बांटना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है। कोषाध्यक्ष नसीम खान ने जानकारी दी कि लाइफलाइन सेवा समिति वर्ष 2008 से लगातार कंबल वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। मोहसिन सलीम ने स्पष्ट किया कि समिति का मुख्य लक्ष्य केवल ‘जरूरत’ के आधार पर हर पात्र व्यक्ति को ठंड से बचाना और राहत पहुंचाना है, जिसमें किसी धार्मिक या सामाजिक भेदभाव का स्थान नहीं है। ऐसे मानवीय प्रयास समाज में एकजुटता का संदेश भी देते हैं। संस्था के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी रणजीत सिंह सलूजा ने जनहित के इन कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी से सामाजिक कार्यों में योगदान देने का आग्रह किया। वरिष्ठ समाजसेवी हामिद राईनी ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। सह सचिव आलोक जायसवाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर सलाहुद्दीन हाशमी, परवेज करीम, महबूब माली, आसिफ अंसारी, मोहम्मद अतीक, रामकुमार यादव, एकराम खान, मोहम्मद ऐश उर्फ सफ्फू, मोहम्मद कलीम, अवधेश गौतम, हरीराम वर्मा, अंश सिंह और गुरबचन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *