मंदसौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ:निर्माणाधीन मकान में जाकर बैठा; CCTV में गलियों में दौड़ता दिखा, रेस्क्यू के लिए लगाया पिंजरा

मंदसौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ:निर्माणाधीन मकान में जाकर बैठा; CCTV में गलियों में दौड़ता दिखा, रेस्क्यू के लिए लगाया पिंजरा

मंदसौर के संजीत नाका क्षेत्र में बुधवार सुबह एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। तेंदुआ मयूर कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में जाकर बैठ गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सुबह करीब 8 बजे तेंदुआ कॉलोनी की गलियों में दौड़ता नजर आ रहा है। फिलहाल वह एक घर के अंदर बैठा हुआ है। दहशत के साथ-साथ कौतूहल भी है, लोग उसे देखने के लिए आसपास के मकानों की छतों पर चढ़ गए हैं। पिंजरा मंगाया, घरों में रहने की अपील वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए मयूर कॉलोनी में पिंजरा लगा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के अंदर रहें, भीड़ न लगाएं और रेस्क्यू टीम के निर्देशों का पालन करें। देखिए तस्वीरें…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *