प्रतापगढ़ शहर के मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम में पूर्व जनजातीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा की स्मृति में प्रथम लेदर बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है। मंत्री ने स्व. नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। मंत्री हेमंत मीणा ने मंच से उतरकर सभी टीमों के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने टॉस करवाया। टॉस के बाद मंत्री मीणा स्वयं मैदान में उतरे और पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉट्स लगाए, फिर गेंदबाजी कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मंत्री को मैदान में खेलते देख दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत और नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया। इस प्रतियोगिता में मुंबई, मेरठ, गुजरात, जयपुर, उदयपुर, इंदौर, रतलाम, नीमच, बांसवाड़ा, निंबाहेड़ा, सज्जनगढ़, देवलदी सहित स्थानीय प्रतापगढ़ की टीमें भाग ले रही हैं। देशभर की प्रतिष्ठित टीमों की मौजूदगी से मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है।


