लतीफपुरा पुनर्वास मोर्चा सीएम के फील्ड ऑफिसर से मिला, कहा- फिर यहीं बसाएं

लतीफपुरा पुनर्वास मोर्चा सीएम के फील्ड ऑफिसर से मिला, कहा- फिर यहीं बसाएं

भास्कर न्यूज | जालंधर लतीफपुरा पुनर्वास मोर्चा की 14 सदस्यों वाली कमेटी ने सीएम के फील्ड ऑफिसर नवदीप सिंह को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के माध्यम से लतीफपुरा के लोगों को उसी जगह पर फिर से बसाने और पानी की लाइन बिछाने में पुराने रूट पर ही काम करने की मांग की। इस मौके पर मोर्चा के नेताओं ने उनके सामने अपना मामला रखते हुए कहा कि लतीफपुरा पुराना गांव है, और 1947 के बंटवारे के बाद लतीफपुरा के लोग पाकिस्तान से आकर बस गए थे। मौजूदा सरकार का इस जगह पर कोई मालिकाना हक नहीं है, लेकिन लैंड माफिया ने सरकार को गुमराह करने के लिए हर तरीका इस्तेमाल किया और लोगों के घरों को गिरा दिया। एक बार फिर वही माफिया सरकार पर पानी की पाइपलाइन का रूट बदलकर लतीफपुरा से गुजारने का दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, ताकि मोर्चा को नुकसान पहुंचाया जा सके। इसका मोर्चा ने विरोध किया। वहीं ज्ञापन के जरिए डिप्टी कमिश्नर से पेयजल लाइन बिछाने के काम को रोकने की अपील भी की है। मोर्चा के नेताओं ने अपील कि लतीफपुर को उसी जगह पर फिर से बसाया जाना चाहिए और लोगों को उनके उचित अधिकार दिए जाने चाहिए। इस मौके पर किसान यूनियन के लखवीर सिंह सौंटी, मंदीप सिंह समरा, संतोख सिंह संधू, तरसेम पीटर, कश्मीर सिंह घुग्घशोर, गुरदीप सिंह भंडाल, महिंदर सिंह बाजवा, अमरीक सिंह छीना, कश्मीर सिंह नवादा, करम सिंह भोइयां, मोहन सिंह फौजी, प्रितपाल सिंह, गुरबख्श सिंह मंगा, परमिंदर सिंह बाजवा, सरबजीत सिंह मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *