रायबरेली में जिला कृषि और जिला प्रशासन द्वारा ‘श्री अन्न महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी और जिला परियोजना निदेशक समेत जिले के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ‘श्री अन्न’ अपनाने के लिए मिलेट्स रेसिपी के माध्यम से जागरूक करना था। ‘प्रोत्साहित उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरुद्धार कार्यक्रम’ के तहत मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता और उपभोक्ता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। विभिन्न ब्लॉकों से आए बच्चों ने कार्यक्रम की मुख्य थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव में लगभग 100 स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ विभिन्न मिलेट्स रेसिपी का प्रदर्शन किया गया और उनसे संबंधित उत्पाद उपलब्ध थे। कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी स्टॉलों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य कम समय में कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए अच्छी पैदावार प्राप्त करना और हर थाली तक ‘श्री अन्न’ पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लगातार आयोजित किए जाएंगे।


