जयपुर कमिश्नरेट में लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके पीछे जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और रोड एक्सीडेंट्स को पर अंकुश लगाना है। यह व्यवस्था NH-48 पर दौलतपुरा से बगरू तक शुरू की जाएगी। चंदवाजी से शाहजहांपुरा के बीच पहले से लागू इस सिस्टम को अब जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। स्पेशल कमिश्नर पुलिस (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश ने बताया कि चंदवाजी से शाहजहांपुर तक करीब 125 KM के दायरे में यह सिस्टम 6 सितंबर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था। अच्छे परिणाम सामने आने पर अब इस सिस्टम को जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में शुरू किया गया है। डीसीपी वेस्ट ऑफिस में शनिवार को एक मीटिंग रखी गई है। जिसमें डीसीपी वेस्ट, ट्रैफिक, संबंधित एडीसीपी, एसीपी, टीआई और एसएचओ शामिल होंगे। मीटिंग में सिस्टम को लागू करने की कार्ययोजना तय की जाएगी। जयपुर कमिश्नरेट में लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू होने से रोड एक्सीडेंट्स में कमी के साथ ही ट्रैफिक अनुशासन में सुधार होगा। तीसरी लेन में चलेंगे भारी वाहन
इस सिस्टम के तहत भारी वाहन तीसरी लेन में चलेंगे। ओवरटेक करते समय उन्हें केवल दूसरी लेन में आने की अनुमति होगी, लेकिन ओवरटेक के बाद फिर तीसरी लेन में लौटना अनिवार्य होगा। बस, ट्रक और ट्रोला जैसे भारी वाहन पहली लेन में नहीं चल सकेंगे। पहली लेन आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, पुलिस की गाड़ियां और हल्के वाहनों के लिए रहेगी। फिर भी नियम तोड़ने वालों वाहनों की वीओसी मोबाइल एप के माध्यम से चालान की कार्रवाई की जाएंगी। हाईवे पर कैमरों से होगी निगरानी
नई व्यवस्था में मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सड़क पर रोकने की बजाय कैमरों से स्वतः निगरानी होगी। नियम तोड़ने वाले चालक को मोबाइल पर चालान का मैसेज भेजा जाएगा। आईटीएमएस कैमरे निगरानी रखेंगे। कैमरा आधारित सिस्टम से चालान स्वतः मोबाइल पर भेजे जाएंगे। इससे पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों के बीच होने वाले विवादों तथा अचानक गाड़ी रोकने से होने वाले हादसों में कमी आएगी। मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स को किया जाएगा जागरूक
शुरुआती दौर में पांच दिन तक संबंधित एसीपी और थाना प्रभारी मौके पर रहकर वाहन चालकों, मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स को जागरूक करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी लोगों से अपील की जाएगी कि वे अपने वाहनों को निर्धारित लेन में ही चलाएं। अभियान में सहयोग और अनुशासन दिखाने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर रेंज के अंतर्गत दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर पहले चरण में चंदवाजी से शाहजहांपुर तक लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू किया गया था। अब तक इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हजारों वाहनों से दस करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है।


