कैंट इलाके के पैडलेगंज चौकी के पास ही 28 सितंबर को युवक पर हमला करने वाली लेडी डॉन व उसके एक साथी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने रॉड से हमला कर युवक का सिर फोड़ा दिया था और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी महिला व उसके साथी फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चितहरी भड़कछा निवासी विशाखा पांडेय उर्फ दुर्गा व खजनी के उनौला निवासी मुकुल उर्फ सूर्यभान सिंह के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, 28 सितंबर की शाम में पैडलेगंज पुलिस चौकी के सामने ही आरोपियों ने रॉड से हमला कर दिया था। केस दर्ज कराने वाले पड़हा टोला निवासी रितेश सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह नौकायन के पास गया था। लौटते समय पैडलेगंज पुलिस चौकी के सामने दुर्गा अपने चार-पांच साथियों के साथ कार से आई और रोक ली। उसने गाली देते हुए अचानक रॉड व डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से पीड़ित घायल होकर जमीन पर गिर गया था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे। घटना सीसी टीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी, लेकिन सब फरार चल रहे थे। अब पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कैंट के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। अन्य के भूमिका की जांच की जा रही है।


