शाह ने लोकसभा में आपत्तिजनक शब्द बोला:रिजिजू बोले- गलती से निकल गया; गृहमंत्री ने ‘कौ-कौ’ भी किया…VIDEO मोमेंट्स

शाह ने लोकसभा में आपत्तिजनक शब्द बोला:रिजिजू बोले- गलती से निकल गया; गृहमंत्री ने ‘कौ-कौ’ भी किया…VIDEO मोमेंट्स

लोकसभा में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार और SIR पर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर फटकार लगाई। भाषण के बीच बोलने वाले विपक्षी सांसद को नसीहत दी। संबोधन के दौरान शाह के मुंह से गुस्से में आपत्तिजनक शब्द भी निकला। उन्होंने ये भी कहा कि 2014 के बाद से भाजपा की जीत पर विपक्ष कौ-कौ-कौ करता है। विपक्ष जब हंगामा कर रहा था तब शाह गुस्स में आए गए। उन्होंने विपक्ष की ओर अंगुली दिखाते हुए कहा- मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा। 30 साल से जनप्रतिनिधि हूं, आपकी मुंसिफगीरी संसद नहीं चलेगी। लोकसभा में शाह के भाषण के 4 मोमेंट्स… 1. शाह ने विपक्षी सांसद को फटकारा, नसीहत दी गृह मंत्री शाह जब भाषण दे रहे थे तब विपक्ष ने हंगामा किया। शाह ने स्पीकर की ओर देखकर चर्चा शुरू की। इतने में विपक्ष के एक सांसद ने दोबारा टोका। इस पर शाह को गुस्सा आया। उन्होंने नसीहत देते हुए सांसद से कहा- जब दो बड़े लोग बात कर रहे हो तों, बीच में नहीं टोकना चाहिए। 2. शाह ने आपत्तिजनकर शब्द बोला, रिजिजू बोले- गलती से निकल गया शाह ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष के चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर लगातार उठाए जा रहे सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैं भी बहुत सोचता हूं ये चुनाव आयोग कहता है कि ***** कुछ नहीं हो रहा। तो ये विपक्ष क्यों सवाल करता है। शाह ने असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया। विपक्ष ने इस पर हंगाम किया। संसदीय मंत्री रिजिजू ने कहा- गलती से यह निकला है। सदन के पटल से हटेगा। 3. शाह बोले- भाजपा की जीत पर विपक्ष कौ-कौ-कौ करता है शाह ने भाषण में कहा- देश में EVM कांग्रेस ही लेकर आई थी। 2004 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली की 16 विधानसभा सीटों पर EVM से चुनाव का ट्रायल किया गया। 2014 में भाजपा सरकार केंद्र में आई। इसके बाद से हम चुनाव जीत रहे हैं तो विपक्ष ‘कौ-कौ-कौ’ करने लगता है। 4. शाह बोले- 30 से जनप्रतिनिधि हूं, आपके मुताबिक नहीं चलूंगा शाह ने अपने भाषण में विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं 30 साल से जनप्रतिनिधि हूं। मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है। विपक्ष के नेता कहते हैं कि पहले मेरी सवालों का जवाब दीजिए। इतना कहने के बाद शाह ने विपक्ष की ओर अंगुली उठाते हुए कहा- आपकी मुंसिफ गिरी संसद में नहीं चलेगी। ………………….. शाह से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… राहुल का शाह को डिबेट का चैलेंज: गृहमंत्री बोले- मैं तय करूंगा, मुझे क्या बोलना है; राहुल ने कहा- ये डरा, घबराया हुआ जवाब
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब दिया। अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा से बीजेपी के लोग भागते नहीं है। इस पर सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हुए और शाह से कहा कि मैं SIR पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर डिबेट के लिए आपको चैलेंज करता हूं। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। पूरी खबर पढ़ें… शाह बोले-73 साल तक PM ने ही चुनाव आयुक्त चुना: राहुल का भाषण लिखने वाले फैक्ट नहीं देखते, SIR पर नेता विपक्ष के 3 सवालों के जवाब लोकसभा में चुनाव सुधार, SIR और वोट चोरी पर चर्चा के दौरान मंगलवार को राहुल गांधी ने सरकार से 3 सवाल पूछे थे। गृह मंत्री अमित शाह ने इनका जवाब आज बुधवार को दिया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *