सिवनी के मोहगांव में 33 केवी विद्युत लाइन पर काम करने के समय एक मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना थावरझोड़ी डेम के पास सुबह हुई। घायल मजदूर को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। पैर, कमर और जांघ बुरी तरह झुलसे घायल मजदूर की पहचान सौरभ कुशवाहा (28) पुत्र कमोद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सौरभ लाइन सुधार कार्य के दौरान जैसे ही खंभे पर चढ़ा, वह अचानक तेज करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर पड़ा। इस हादसे में उसके पैर, कमर और जांघ बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में जबलपुर रेफर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। साथ काम कर रहे मजदूरों की मदद से सौरभ को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया। लगभग 25 दिनों से चल रहा था काम अन्य मजदूरों ने बताया कि पिछले लगभग 25 दिनों से इस 33 केवी लाइन पर काम चल रहा था। वे हर दिन की तरह आज भी काम करने पहुंचे थे, तभी यह हादसा हुआ और उनका साथी करंट की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। सहायक यंत्री प्रमोद करोले ने बताया कि उन्हें मजदूर के झुलसने की जानकारी मिली है और इस मामले की जांच की जा रही है।


