औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदिपुर डिहरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया। मजदूरी कर घर लौट रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार इक्को गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। मृतक की पहचान डिहरी गांव निवासी स्वर्गीय रामलखन राम के 60 साल का बेटा राजेश्वर राम के रूप में की गई है। राजेश्वर राम रोज की तरह मजदूरी कर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दाउदनगर की ओर से आ रही एक इक्को वाहन ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजेश्वर राम सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे पेड़ से टकराई गाड़ी, चालक भी जख्मी मजदूर को धक्का मारने के बाद इक्को वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण वाहन चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मृतक की हालत देख परिजन रोते-बिलखते सड़क पर बैठ गए और मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवाजाही पूरी तरह ठप हो गया और दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर ओबरा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे, जिस कारण देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था मजदूर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक राजेश्वर राम अत्यंत गरीब थे और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके अचानक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदिपुर डिहरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया। मजदूरी कर घर लौट रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार इक्को गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। मृतक की पहचान डिहरी गांव निवासी स्वर्गीय रामलखन राम के 60 साल का बेटा राजेश्वर राम के रूप में की गई है। राजेश्वर राम रोज की तरह मजदूरी कर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दाउदनगर की ओर से आ रही एक इक्को वाहन ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजेश्वर राम सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे पेड़ से टकराई गाड़ी, चालक भी जख्मी मजदूर को धक्का मारने के बाद इक्को वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण वाहन चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मृतक की हालत देख परिजन रोते-बिलखते सड़क पर बैठ गए और मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवाजाही पूरी तरह ठप हो गया और दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर ओबरा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे, जिस कारण देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था मजदूर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक राजेश्वर राम अत्यंत गरीब थे और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके अचानक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।


