विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे ग्रुप स्टेज के मैच में शुक्रवार को दिल्ली के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वहीं, जयपुर में खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। बेंगलुरु के एक्सीलेंस ऑफ सेंटर में खेले जा रहे ग्रुप डी के मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली की शुरुआत खराब रही और ओपनर प्रियांश आर्य 2 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और पारी को संभालते हुए तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाकर दिल्ली को मजबूत और तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 61 गेंदों का सामना कर 77 रन बनाए। रोहित शर्मा पहली गेंद पर आउट
दूसरी ओर, जयपुर में खेले जा रहे ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। इस मैच में रोहित शर्मा पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट पर 120 से ज्यादा रन बना लिए हैं। मुशीर खान और कप्तान शार्दूल ठाकुर अर्धशतक लगा चुके हैं। वैभव बाल पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंचे
14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी मणिपुर के खिलाफ रांची में खेले जा रहे मैच में नहीं खेल सके। वे दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेने गए हुए थे। इसी वजह से वह टीम के साथ मौजूद नहीं हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को दिया जाने वाला देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार मिलना वैभव सूर्यवंशी के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। गिल-अभिषेक टीम में नहीं
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आज जयपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। पंजाब की कप्तानी प्रभसिमरन सिंह कर रहे हैं। टीम में सलील अरोड़ा, नमन धीर और रमनदीप सिंह शामिल हैं। ——————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… एशेज, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 152 रन पर ऑलआउट:5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके; टंग को 5 विकेट, स्मिथ को बोल्ड किया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर
विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का 29 गेंदों में अर्धशतक:रोहित शर्मा गोल्डन डक, गिल-सूर्यवंशी और अभिषेक नहीं खेल रहे


