कोहली का इंस्टाग्राम से अकाउंट हटा:सर्च करने पर प्रोफाइल नहीं दिख रही; इंस्टा पर 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

कोहली का इंस्टाग्राम से अकाउंट हटा:सर्च करने पर प्रोफाइल नहीं दिख रही; इंस्टा पर 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार देर रात अचानक बंद हो गया। सर्च करने पर न तो उनकी प्रोफाइल दिखाई दे रही है और न ही डायरेक्ट लिंक के जरिए अकाउंट खुल पा रहा है। दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर कोहली के अकाउंट को खोलने की कोशिश करने पर इंस्टाग्राम की ओर से सामान्य मैसेज यह पेज उपलब्ध नहीं है ही दिख रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन(27 करोड़ 40 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब तक इस मामले में न तो विराट कोहली, न उनकी मैनेजमेंट टीम और न ही इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट को जानबूझकर डीएक्टिवेट किया गया है या यह किसी तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा है। हाल के दिनों में कोहली की सोशल मीडिया गतिविधियां भी सीमित रही हैं और उन्होंने पहले कई प्रमोशनल पोस्ट हटाकर क्रिकेट और परिवार को प्राथमिकता देने के संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली एक प्रमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 12 से 14 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। इंस्टाग्राम सर्चिंग में नहीं दिख रहा विराट कोहली का अकाउंट, देखें वीडियो… इंस्टाग्राम पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन हैं विराट… (नोट: सभी आंकड़े लगभग हैं, क्योंकि फॉलोअर्स रोज बदलते रहते हैं। 1 मिलियन = 10 लाख) 18 जनवरी को शतक लगाया
वनडे में विराट कोहली ने 18 जनवरी को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि, कोहली के शतक के बावजूद भारतीय टीम मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी। विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 महीने बाद खेलते दिखेंगे। भारत की अगली निर्धारित वनडे सीरीज इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ होगी। यह तीन मैचों की सीरीज 14 जुलाई से शुरू होगी, जिसके मुकाबले एजबेस्टन, कार्डिफ और लॉर्ड्स में खेले जाएंगे। कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर विराट कोहली सभी फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+टी-20) मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर हैं। उनके 559 मैच में 28215 रन हैं। पहले नंबर पर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर के नाम 664 मैच में 34357 रन हैं। कोहली के नाम 85 इंटरनेशनल सेंचुरी विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 85 शतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 123 मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। 46.85 की औसत से खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 254 नाबाद रहा है। वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है, जहां 311 मैचों में 14797 रन के साथ उनके नाम 54 शतक हैं। 58.71 की औसत और 93 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ कोहली सीमित ओवरों के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। टी-20 में भी उन्होंने 4188 रन बनाए हैं और 1 शतक जड़ा है। कोहली टेस्ट और टी-20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं और केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं। इंस्टा अकाउंट बंद होने पर फैंस का रिएक्शन जब फैंस ने विराच कोहली के इंस्टा अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश की, तो उन्हें प्रोफाइल नहीं मिली। इसके बाद कई यूजर्स के इसपर रिएक्शन भी आए। ———————— ये खबर भी पढ़ें… कोहली की रैंकिंग पर ICC ने अपनी गलती सुधारी:पहले बताया- 825 दिन नंबर-1 रहे, अब कहा- 1547 दिन टॉप पर रहे ICC ने 14 जनवरी को जारी रैंकिंग में की गई गलती में सुधार किया है। वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर-1 बैटर बने थे, लेकिन ICC ने गलती से उनके नंबर-1 रहने के टोटल दिन कम बताए थे। ICC ने बताया था कि कोहली 825 दिनों तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर रहे। 16 जनवरी को भूल सुधार करके ICC ने स्पष्ट किया कि विराट वनडे क्रिकेट में कुल 1,547 दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *