कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे के मैच खेलेंगे:IPL मुकाबले भी संभव; RCB विक्ट्री परेड के बाद कोर्ट ने रोक लगाई थी

कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे के मैच खेलेंगे:IPL मुकाबले भी संभव; RCB विक्ट्री परेड के बाद कोर्ट ने रोक लगाई थी

RCB की विक्ट्री परेड के बाद हुई भगदड़ के चलते कोर्ट की रोक झेल चुके बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। विराट कोहली यहां विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेलेंगे। इसके साथ ही स्टेडियम में IPL मैचों के आयोजन की उम्मीद भी मजबूत हुई है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद को राज्य सरकार से मैच कराने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद BCCI को भी इस फैसले की जानकारी दे दी गई है। सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों के चलते दिल्ली की विजय हजारे ट्रॉफी के मैच अलूर की बजाय चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराने की तैयारी है। विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिल्ली के स्क्वॉड में शामिल किया गया है और दोनों पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। इस साल RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। हालांकि, स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे 2000–3000 दर्शकों को मिल सकती है एंट्री
KSCA के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद और उपाध्यक्ष सुजीत सोमसुंदर ने इसी हफ्ते बेलगावी में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। यह बैठक सकारात्मक रही। हाई-प्रोफाइल मुकाबलों को देखते हुए KSCA स्टेडियम में 2000 से 3000 दर्शकों को एंट्री देने की योजना पर भी काम कर रहा है। IPL की वापसी ट्रैक पर
विमेंस वर्ल्ड कप के दौरान जस्टिस डी’कुन्हा कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया था। हालिया बैठक में KSCA ने जस्टिस जॉन डी’कुन्हा रिपोर्ट में बताई गई खामियों को जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया है। विजय हजारे ट्रॉफी को एक शुरुआती कदम माना जा रहा है, लेकिन KSCA की नजर IPL मैचों को बेंगलुरु में बनाए रखने पर है। एक अधिकारी ने कहा, IPL की वापसी ट्रैक पर है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं और इसी आधार पर अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री, KSCA अध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों के साथ आगे इस पर चर्चा करेंगे। कोहली ने 2010 में आखिरी मैच खेला था
कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। टूर्नामेंट 24 दिसंबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। वे टी-20 क्रिकेट से 29 जून 2024 और टेस्ट से 12 मई 2025 को रिटायर हो चुके हैं। IPL की शुरुआत 15 मार्च से हो सकती है
IPL 2026 की शुरुआत 15 मार्च से होने की संभावना है, जबकि फाइनल 31 मई को खेला जा सकता है। इससे पहले 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन आयोजित होगा। RCB विक्ट्री सेलिब्रेशन में 11 लोगों की मौत
4 जून को RCB की IPL जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद चिन्नास्वामी में कोई बड़ा मैच नहीं हुआ था। इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद महाराजा ट्रॉफी को मैसूर शिफ्ट किया गया और स्टेडियम को महिला वर्ल्ड कप के 5 मैचों, जिसमें फाइनल भी शामिल था, की मेजबानी से भी हाथ धोना पड़ा था। ———————
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
मेसी कोलकाता स्टेडियम से जल्दी निकले, फैंस ने तोड़फोड़ की अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी शनिवार को 14 साल बाद भारत पहुंचे। उनके साथ उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *