कोहली ने डी-कॉक के आउट होने पर डांस किया:तिलक ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया, हैट्रिक चौके लगाने के बाद रोहित आउट; मोमेंट्स

कोहली ने डी-कॉक के आउट होने पर डांस किया:तिलक ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया, हैट्रिक चौके लगाने के बाद रोहित आउट; मोमेंट्स

साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रायपुर में बुधवार को मेहमान टीम ने 359 रन का टारगेट 49.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम से ऐडन मार्करम ने सेंचुरी लगाई। बुधवार को क्विंटन डी कॉक के आउट होते ही विराट कोहली ने मैदान में डांस किया। ऐडन मार्करम के शॉट पर बाउंड्री पर खड़े तिलक वर्मा ने हवा में छलांग लगाकर सिक्स को बचा लिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने नांद्रे बर्गर के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए, लेकिन उसी ओवर में अगली गेंद पर वे आउट भी हो गए। पढ़िए IND vs SA दूसरे वनडे के टॉप-10 मोमेंट्स… 1. कोहली, जायसवाल और ऋतुराज ने बाउंड्री से खाता खोला यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने अपनी पारी का पहला रन बाउंड्री से बनाया। ओपनर यशस्वी ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। नांद्रे बर्गर की गेंद पर उन्होंने ड्राइव शॉट खेला और पॉइंट की दिशा में चौका जड़ दिया। विराट कोहली ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाया। लुंगी एनगिडी की शॉर्ट गेंद पर उन्होंने पुल शॉट खेलकर बॉल को फाइन लेग के बाहर भेजा। जायसवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋतुराज गायकवाड ने भी चौके से शुरुआत की। उन्होंने नौवें ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर बाउंड्री लगाई। 2. हैट्रिक चौके लगाने के बाद रोहित आउट नांद्रे बर्गर के ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार तीन गेंद पर तीन चौके लगाए। पहली गेंद 144 किमी प्रति घंटे की थी, जिस पर रोहित ने हल्के हाथों से खेला और गेंद स्लिप और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से निकलकर बाउंड्री तक गई। अगली गेंद सीधी और फुल थी, जिसे रोहित ने मिडविकेट की ओर चौके के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की थी। रोहित ने शॉट खेला और बॉल बैकवर्ड पॉइंट के बाहर बाउंड्री के लिए चली गई। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित क्रीज से खेलते हुए डिफेंस करने गए और गेंद उनके बैट के बाहर के किनारे से लग गई। क्विंटन डी कॉक ने कैच पकड़ते ही तुरंत रिएक्ट किया और गेंद हवा में उछाल दी। बर्गर की ओर से ज्यादा अपील नहीं हुई, लेकिन डी कॉक ने कप्तान बावुमा को रिव्यू लेने के लिए कहा। अल्ट्रा-एज में साफ दिखा कि गेंद बैट से लगी थी। रिव्यू सफल रहा और साउथ अफ्रीका को विकेट मिला। रोहित का स्कोर 8 गेंद में 14 रन रहा, जिसमें तीन चौके शामिल थे। 3. दर्शक मैदान में आया, कोहली के पैर छुए विराट कोहली की फिफ्टी के बाद एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया और कोहली के पैर छू लिए। बाद में सिक्योरिटी गार्ड उसे बाहर ले के गए। रायपुर में पहले वनडे के दौरान भी एक फैन कोहली की सेंचुरी के बाद उनके पैर छुने के लिए मैदान में घुस आया था। 4. गायकवाड ने चौके से पहला शतक लगाया 34वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड ने अपना पहला वनडे शतक चौका लगाकर पूरा किया। उन्होंने 52 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इसके बाद तेजी से खेलते हुए 77 गेंद में शतक लगा दिया। शतक पूरा होते ही कोहली ने उन्हें गले लगाया। गायकवाड ने हेलमेट उतारकर बल्ला उठाया और दर्शकों का अभिवादन किया। यह शतक कॉर्बिन बॉश की फुल गेंद पर आया, जिसे उन्होंने मिड-ऑन के पास से चौके के लिए भेज दिया। 5. सुंदर रन आउट हुए वाशिंगटन सुंदर 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। मार्करम की गेंद ऑफ स्टंप के पास थी, जिसे सुंदर ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैट के किनारे से लगकर सीधा शॉर्ट थर्ड मैन पर चली गई। यह राहुल का कॉल था, लेकिन सुंदर बिना देखे रन के लिए निकल पड़े। राहुल ने शुरुआत से ही रन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। सुंदर को बीच में रुककर वापस लौटना पड़ा और उन्होंने डाइव भी लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बॉश ने स्लाइड करते हुए गेंद रोकी और तुरंत डी-कॉक की ओर थ्रो फेंका। डी-कॉक ने गिल्लियां बिखेर दीं और अंपायर रॉड टकर ने बिना रिव्यू के सुंदर को आउट दे दिया। सुंदर 8 गेंद में 1 रन बनाकर रन आउट हुए। 6. ब्रीट्जकी ने राहुल का कैच छोड़ा मार्को यानसन के 46वें ओवर में मैथ्यू ब्रीट्जकी ने राहुल का आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और राहुल ने बैट का फेस खोलकर पॉइंट के ऊपर से शॉट खेला। ब्रीट्जकी समय पर पहुंच गए थे और दोनों हाथों से कैच लेने की कोशिश भी की, लेकिन गेंद उनकी कलाई पर लगी और निकल गई। 7. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया की जर्सी लॉन्च पहली इनिंग के बाद BCCI ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी भी लॉन्च कर दी। रायपुर में सेक्रेटरी देवजीत सैकिया की मौजूदगी में जर्सी लॉन्च हुई। इस दौरान टी-20 टीम के तिलक वर्मा और टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। 8. भारत ने पहले ही ओवर में रिव्यू गंवाया भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में एक रिव्यू गंवा दिया। अर्शदीप सिंह की तीसरी बॉल ऐडन मार्करम के स्टंप के करीब से निकली। कॉट बिहाइंट की अपील को फील्ड अंपायर ने खारिज किया। ऐसे में भारतीय कप्तान ने रिव्यू की मांग की थी। लेकिन अंपायर का फैसला बरकरार रहा। 9. डी कॉक के आउट होने के बाद कोहली का डांस अर्शदीप सिंह ने 4.5 ओवर में क्विंटन डी कॉक को आउट करके भारत को पहला विकेट दिलाया। फुल लेंथ गेंद पिच के बाद बाहर की ओर हल्की मूव हुई। डी-कॉक मिड-ऑन के ऊपर से शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट के किनारे से लगकर हवा में काफी ऊंची चली गई। मिड-ऑन पर वॉशिंगटन सुंदर दाई ओर दौड़े और कैच ले लिया। डी-कॉक के आउट होते ही कोहली ने डांस कर दिया। क्विंटन 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें दो चौके शामिल थे। 10. तिलक ने हवा में छलांग लगाकर सिक्स बचाया 20वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर मार्करम ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ठीक से बैट पर नहीं आई। लॉन्ग-ऑन पर खड़े तिलक वर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़ा, लेकिन देखते ही समझ गए कि गिरते समय उनका कदम बाउंड्री लाइन के बाहर पड़ सकता है। इस समय तिलक ने हवा में ही गेंद छोड़ दी। इस तरह उन्होंने भारत के लिए सिक्स को बचाकर सिर्फ एक रन ही बनने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *