फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरीखेड़ा से बुधवार शाम लापता हुए किशोर आशुतोष गुप्ता का शव रविवार को गांव के ही एक खेत से बरामद हुआ। सोमवार को पांचाल घाट पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कोरीखेड़ा निवासी चंद्रप्रकाश गुप्ता का पुत्र आशुतोष बुधवार शाम करीब 5:30 बजे घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। रविवार को गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक आलू के खेत में उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रविवार को ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में पहले से दर्ज मुकदमे की धाराओं को और गंभीर कर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कुछ लोगों को नामजद किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं। गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बालक के पिता चंद्रप्रकाश गुप्ता का गांव में ही एक पुराना जमीनी विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस इस पहलू को भी जांच के दायरे में लेकर मामले की गहनता से जांच कर रही है।


