अंबेडकरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर ‘किसान सम्मान दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर 23 दिसंबर को लोहिया भवन सभागार में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित होगी। डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (SMAE) योजना के तहत होगा। लोहिया भवन में प्रातः 11:30 बजे से स्तरीय प्रदर्शनी, किसान मेला और कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभागीय स्टॉल स्थापित करने के दिए निर्देश जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला कृषि अधिकारी और सहायक निदेशक मत्स्य सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। उन्हें प्रदर्शनी/किसान मेले में स्वयं प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने विभागीय स्टॉल स्थापित करने को कहा गया है। मेले में आने वाले किसानों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, सिंचाई, बीमा, ऋण एवं सहकारिता से संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और नवीन कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य किसानों को अधिकतम लाभान्वित करना है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शनी/किसान मेले में भाग लें। इससे वे कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं, नवीन तकनीकों, उन्नत बीज, उर्वरक, सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य पालन, फसल बीमा एवं कृषि ऋण संबंधी जानकारियां प्राप्त कर लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि और कृषि कार्यों में उन्नति सुनिश्चित हो सके।


