बूंदी के केशोरायपाटन में किसान महापंचायत 28 को:बंद शुगर मिल और किसानों की समस्याओं पर आंदोलन की तैयारी

बूंदी के केशोरायपाटन में किसान महापंचायत 28 को:बंद शुगर मिल और किसानों की समस्याओं पर आंदोलन की तैयारी

बूंदी के केशोरायपाटन में 28 दिसंबर को किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। यह महापंचायत वर्षों से बंद पड़ी शुगर मिल को फिर से शुरू करने और किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुलाई गई है। ‘तीसरा मोर्चा’ और शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति इसके आयोजन में लामबंद हो रहे हैं। समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया कि क्षेत्र के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही किसानों की समस्याओं को केवल राजनीतिक मुद्दा मानकर टालते रहे हैं, जिसके कारण कई मुद्दे वर्षों से लंबित हैं। किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला है, वहीं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए सहायता राशि भी नहीं मिल पाई है। इसके अतिरिक्त, शुगर मिल के संचालन को लेकर भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है। इन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए 28 दिसंबर को केशोरायपाटन में कोटा-लालसोट मेगा हाईवे स्थित आडा गेला बालाजी मंदिर पर किसान महापंचायत होगी। इसमें एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और बंद पड़ी शुगर मिल के संचालन सहित किसानों की अन्य समस्याओं पर आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया जाएगा। महापंचायत में किसान नेता नरेश मीणा, समाजसेवी रामसागर नागर और युवा नेता नरेश धाकड़ सहित कई किसान नेता शामिल होंगे। सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक राजकुमार रोत और अतुल प्रधान को भी आमंत्रित किया गया है। इसी विषय पर युवा किसान नेता गिर्राज गौतम और किसान नेता नरेश मीणा के बीच मुलाकात हुई, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। इस मौके पर महापंचायत के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर युवा नेता श्याम खटाना, रामशंकर शर्मा, प्रेमशंकर सैनी, धनराज चैची, राम लक्ष्मण मेघवाल आदि साथ रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *