गुरुग्राम में Grindr एप से दोस्ती कर युवक का किडनैप:37 हजार रुपए की फिरौती ली, काले रंग की स्कॉपियो में हरिद्वार जाते समय पकड़े

गुरुग्राम में Grindr एप के माध्यम से दोस्ती करके 20 वर्षीय युवक का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने पांच घंटे के अंदर चार किडनैप करने वालों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों ने 37 हजार रुपए फिरौती ली थी, लेकिन पुलिस ने पीड़ित को उनके कब्जे से मुक्त करवा लिया। क्राइम ब्रांच ने किडनैपिंग की दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। अपहरण किए गए दोनों लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने किया सकुशल बरामद पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपियों को उमरी चौक (कुरुक्षेत्र) से पकड़ा गया। जिनकी पहचान अजय(उम्र-21 वर्ष, शिक्षा-आईटीआई), दीपेश उर्फ दीपू (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा-आईटीआई), आशीष उर्फ गोलू (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा-बी.ए प्रथम वर्ष) तीनों निवासी गांव पिचौपा कलां, जिला चरखी दादरी और अनिल (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा-12वीं) निवासी गांव गदराई जिला चरखी दादरी के रूप में हुई। गुरुद्वारा में गए युवक को किडनैप किया पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्रा पार्क के रहने वाले एक व्यक्ति बताया कि सुबह करीब 04.30 बजे उसका 20 वर्षीय लड़का न्यू कॉलोनी सेक्टर-07 के गुरुद्वारे में पूजा करने गया था, जो वापस नही लौटा। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। क्राइम ब्रांच पालम विहार और थाना राजेन्द्रा पार्क की संयुक्त टीम द्वारा मामला अपहरण करके फिरौती मांगने का पाया गया। पुलिस ने रविवार को चारों को पकड़ लिया। सोशल मीडिया एप पर दोस्ती की आरोपियों ने बताया कि सोशल एप के माध्यम से उन्होंने पहले दोस्ती की। पीड़ित लड़के से ग्राइंडर सोशल मीडिया एप के माध्यम से 10 दिन पहले ही इनकी दोस्ती हुई थी, फिर ये आपस में बात करने लगे। जब पीड़ित गुरुद्वारे में पूजा करने गया तब ये इन्हें गोलचक्कर सेक्टर-09 द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास मिले। ये किराए की गाड़ी (स्कॉर्पियो) में पीड़ित को बैठाकर हरिद्वार ले जाने वाले थे। नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया आरोपियों ने पीड़ित को नशे के इंजेक्शन लगाए व इसके परिवार से वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से फिरौती मांगी। इन्होंने फिरौती के 21 हजार रुपए मनप्रीत के बैंक खाते में, 6 हजार एक अन्य खाते में व 10 हजार रुपए पीड़ित के फोन के माध्यम से कुल 37 हजार रुपए फिरौती वसूल की। दूसरे पीड़ित के अकाउंट में ट्रांसफर की राशि पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जिस बैंक खाते में फिरौती के 21 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए थे वह बैंक खाता मनप्रीत के नाम से था। जिसको आरोपियों ने 6 दिसंबर को असंध करनाल से अपहरण किया था। पुलिस ने इसे भी बरामद करके पुलिस थाना थानेसर सदर कुरुक्षेत्र के हवाले किया गया। नशा करने के लिए किया किडनैप आरोपी नशा करने के आदि है व नशे की पूर्ति के लिए अपहरण करने व फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया।आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग काले रंग की स्कॉर्पियो व 11 मोबाइल बरामद किए। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इस तरह की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधान रहे। किसी परिजन या दोस्त को सूचित किए बिना इन एप्लीकेशन के माध्यम से दोस्त बने अपरिचित लोगों से मुलाकात न करें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *