औरैया: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय हीरा का पूर्वा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया और बच्चों से पहाड़े तथा गणित के सवाल हल करवाए। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि वे छात्र-छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखें। उन्हें सामान्य ज्ञान में भी दक्ष बनाएं, ताकि उनकी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े और वे भविष्य में अपनी पसंद के अनुसार विषयों का चयन कर सकें और रोजगार के अवसर तलाश सकें। 4 तस्वीरें देखिए… उन्होंने विद्यालय में मिड-डे मील योजना के संबंध में जानकारी ली और परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से भी बातचीत की और उन्हें अपने गांव के बच्चों को ‘शिक्षागृही’ के रूप में विद्यालय में शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। डीएम ने कहा कि इससे बच्चों की झिझक दूर होगी और उन्हें दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता का बेहतर आकलन हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग और स्वेटर भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी, ग्राम प्रधान, अध्यापक-अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


