कौशांबी डीएम डॉ. अमित पाल ने सोमवार दोपहर को स्थायी गौ-आश्रय स्थल कादिराबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संरक्षित गोवंशों की संख्या, गौशाला की क्षमता तथा केयरटेकरों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को गौशाला में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं मिली। गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए भी समुचित इंतजाम नहीं पाए गए, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव से इस संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव, ग्राम पंचायत को गौशाला में मानक के अनुरूप तिरपाल लगाने, हैलोजन लाइट लगाने और टूटे हुए शेड को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, गौशाला में बनाए गए खाद गड्ढे को भी व्यवस्थित तरीके से सही कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को संरक्षित गोवंशों के संवर्धन के लिए किसी संस्था के साथ साझेदारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टॉक पंजिका आदि के अवलोकन के दौरान सूचनाएं अपडेट न पाए जाने पर भी नाराजगी जताई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कार्यशैली में सुधार लाने और कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला में भूसा-चारा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सहभागिता योजना के तहत सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशों की जानकारी भी ली और उनके नियमित सत्यापन के निर्देश दिए।


