कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी में प्राइवेट तस्वीरें वायरल:सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई फटकार, बोलीं- तुम किसी क्रिमिनल से कम नहीं

कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मुंबई के फ्लैट की बालकनी में ली गई प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होना बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहस का नया मुद्दा बन गया है। ये तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के ली गईं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। कैटरीना खुद अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा बेहद सतर्क रही हैं, मगर इस बार उनकी प्राइवेसी खुलेआम खतरे में पाई गई। फैंस के अलावा उनके को-स्टार्स भी इस घटना से खासे नाराज नजर आए हैं। वायरल फोटोज पर बवाल फोटोज जैसे ही वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस ने मीडिया आउटलेट्स और फोटो खींचने वालों पर नाराजगी जताई। फैंस ने इसे “प्राइवेसी ब्रीच” और “क्रिमिनल एक्ट” करार दिया, साथ ही पुलिस को कार्रवाई की मांग भी उठाई। कई लोगों ने कहा कि सेलिब्रिटीज भी आम इंसानों की तरह अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं, उनकी प्राइवेसी का सम्मान होना चाहिए। सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया पोर्टल पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने अपने सोशल हैंडल से मीडिया को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा- ‘तुम लोगों को क्या हो गया है? किसी महिला की उसके अपने घर में बिना अनुमति के तस्वीरें लेना और उन्हें सार्वजनिक करना? तुम क्रिमिनल से कम नहीं हो, शर्मनाक!” सोनाक्षी की यह प्रतिक्रिया हजारों लाइक्स व सपोर्ट के साथ इंटरनेट पर वायरल हो गई, जिससे प्राइवेसी पर बहस और तेज हो गई। पहले भी हुई थी ऐसी घटनाएं ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। हाल ही में आलिया भट्ट की भी प्राइवेट तस्वीरें उनके घर के बाहर खींची और वायरल की गई थीं। तब आलिया ने मुंबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि घर में शांति से बैठी थी, तभी लगा कि कोई उन्हें देख रहा है। यह लगातार हो रही घटनाएं सेलिब्रिटी प्राइवेसी के सवाल और मीडिया एथिक्स को फिर कठघरे में ले आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *