कैटरीना कैफ ने मां बनने के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है। 25 दिसंबर को एक्ट्रेस ने क्रिसमस मनाते हुए अपनी फोटो साझा की। फोटो में उनके साथ पति विक्की कौशल, देवर सनी कौशल और उनके भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल दिखाई दे रहे हैं। इस प्यारी सी सेल्फी में कैटरीना और विक्की फैमिली के साथ क्रिसमस ट्री के सामने नजर आ रहे हैं। फोटो में कैटरीना रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, बाकियों ने रेड और वाइट रंग का सांता क्लॉज की टोपी पहन रखी है। इस सेल्फी को विक्की कौशल ने क्लिक किया है, जबकि कैटरीना उनके कंधे पर हाथ रख स्माइल कर रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- ‘सभी को प्यार, खुशी और शांति मिले। मैरी क्रिसमस। कैटरीना की झलक देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब मां बन गई हैं।’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ‘क्रिसमस की मोस्ट अवेटेड तस्वीर।’ वहीं एक फैन ने कमेंट में पूछा कि वो बेबी कौशल कहां हैं? बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। कटरीना ने सात नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा था- ‘हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की।’


