बॉलीवुड में कॉमेडी की कमान संभाल रहे कपिल शर्मा एक बार फिर हंसी का तूफान ला रहे हैं। उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′ जनवरी 2026 में थिएटर्स में धमाल मचाने वापस आ रही है। फैंस के लिए ये खुशखबरी प्रोड्यूसर रतन जैन ने दी है। पहले रिलीज में लिमिटेड स्क्रीन्स की वजह से फिल्म को बहुत सारे दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए थे। फैंस की डिमांड पर अब प्रोड्यूसर रतन जैन ने फिल्म को री-रिलीज करने का ऐलान किया है। फिल्म रिलीज हुई तो ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की। कपिल का डबल रोल और चार-चार शादियों का तमाशा देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। लेकिन मल्टीप्लेक्स में दूसरी फिल्मों के दबदबे से ये कमर्शियल सक्सेस नहीं बन पाई। फिर भी कपिल की क्विक टाइमिंग, सिचुएशनल कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनमेंट ने दिल जीत लिया। अब प्रोड्यूसर रतन जैन ने फैंस की डिमांड पर फिल्म को री-रिलीज करने का ऐलान किया। जनवरी 2026 में फिल्म कब री-रिलीज होगी, इसकी डेट जल्द बताई जाएगी। डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी की इस फिल्म में कपिल एक ऐसे शख्स का रोल कर रहे हैं, जो चार बीवियों को मैनेज करने की जद्दोजहद में फंस जाता है। शादियों का महाभारत, कंफ्यूजन और लाफ्टर का जबरदस्त मिक्स एक बार फिर बड़े परदे आ आ रहा है। किस किसको प्यार करूं 2’ कपिल शर्मा की 2015 की हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है, जो 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी।
दोबारा रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म:’किस किसको प्यार करूं 2′ को पहले लिमिटेड स्क्रीन्स मिले थे, प्रोड्यूसर ने री-रिलीज का ऐलान किया


