मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में, कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के प्रमुख कबीर समेत 10 नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इसे राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सीएम मोहन यादव का बड़ा संकल्प
नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी पुलिस ने ‘बहुत बड़ा काम’ किया है। उन्होंने नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प दोहराते हुए कहा, ‘हम कसम खाते हैं कि जनवरी 2026 तक, या तो नक्सली सरेंडर कर देंगे या हम उन्हें खत्म कर देंगे।’
इसे भी पढ़ें: यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है और यह प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार का संकल्प है कि वे अपनी जमीन से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।
#WATCH | Balaghat, Madhya Pradesh: 10 naxals, including the Kanha–Bhoramdeo (KB) division leader Kabir, surrender in the presence of the CM Mohan Yadav. pic.twitter.com/DEzQKP5Ced
— ANI (@ANI) December 7, 2025


