कैलाश खेर ग्वालियर गौरव दिवस पर प्रस्तुति देंगे:अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा विशेष आयोजन

कैलाश खेर ग्वालियर गौरव दिवस पर प्रस्तुति देंगे:अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा विशेष आयोजन

ग्वालियर में 25 दिसंबर को तबला दिवस और ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संस्कृति विभाग के माध्यम से इस विशेष आयोजन के लिए कैलाश खेर की प्रस्तुति को स्वीकृति प्रदान की है। यह आयोजन ग्वालियर के मेला मैदान में शाम 7 बजे से शुरू होगा। ग्वालियर का नाम भारतीय शास्त्रीय संगीत, घरानों और सुर साधना की परंपरा के लिए जाना जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले ग्वालियर गौरव दिवस पर कैलाश खेर जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार की प्रस्तुति इस आयोजन को और भी खास बना रही है। कैलाश खेर की गायकी की शैली लोक संगीत से गहराई से प्रभावित है, जिसमें सूफी कव्वाली, भक्ति और लोक रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। उनकी आवाज में श्रोताओं को शांति और आध्यात्मिक अनुभूति की ओर ले जाने की क्षमता है। उन्होंने अब तक करीब 18 भाषाओं में गीत गाए हैं और बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में पार्श्व गायन कर अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके प्रसिद्ध गीतों में “बम लहरी”, “यूं ही चला चल राही”, “तेरी दीवानी”, “अल्लाह के बंदे” और “चांद सिफारिश” जैसे सुपरहिट गीत शामिल हैं। उनकी गायकी न केवल युवाओं बल्कि हर आयु वर्ग के संगीत प्रेमियों को आकर्षित करती है। इस आयोजन के माध्यम से जहां तबला दिवस पर भारतीय ताल वाद्य की परंपरा को सम्मान दिया जाएगा, वहीं ग्वालियर गौरव दिवस पर भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को संगीत, संस्कृति और श्रद्धा के साथ स्मरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्वालियर की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *