जयपुर ग्रामीण एरिया के जोबनेर पुलिस थाने के 20 हजार के इनामी आरोपी जितेंद्र कुमार मीणा उर्फ जीतू को सीकर में DST और AGTF टीम ने पकड़ लिया। आरोपी हरियाणा में फरारी काटने के बाद सीकर के गोकुलपुरा तिराहा पर आया था। जो यहां से जयपुर जाने वाला था। ह्यूमन इंटेलिजेंस से सूचना मिलने के बाद डीएसटी और एजीटीएफ ने यह कार्रवाई की। सीकर डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी जितेंद्र कुमार मीणा उर्फ जीतू (22) पुत्र छीतरमल मीणा निवासी छोटा करणसर को गिरफ्तार किया गया है।जयपुर के जोबनेर पुलिस थाने में रामेश्वर लाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 18 जनवरी 2025 की रात करीब 9 बजे उनके चाचा का लड़का राहुल नयाबास होते हुए अपनी कैंपर गाड़ी लेकर घर आ रहा था। इसी दौरान प्रेम होटल बाईपास पर बैठे राज मीणा,राहुल मीणा, जितेंद्र मीणा सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा लड़के राहुल से कहासुनी करने लगे। इसके बाद पीछे से चार-पांच गाड़ियां आई। उनमें भी करीब एक दर्जन लड़के थे। इनके पास लोहे के पाइप,पिस्टल सहित अन्य हथियार थे। इसके बाद सभी लड़कों ने राहुल के साथ उसे जान से मारने की नियत से सिर और शरीर पर कई जगह हमला किया। राहुल घायल होकर जमीन पर गिर गया। ऐसे में मारपीट करने वाले लड़कों को लगा कि राहुल मर चुका है इसलिए वह उसे छोड़कर वहां से चले गए। आरोपियों ने राहुल की कैंपर गाड़ी को भी जलाने की कोशिश की। जाते वक्त बदमाशों ने धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो राहुल के जैसा हाल ही तुम्हारा होगा। घटना के बाद राहुल को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आरोपी जितेंद्र की गिरफ्तारी में सीकर डीएसटी टीम के कांस्टेबल हरीश सहित अन्य की भूमिका रही।


