कारपेंटर बाजार: कारोबार बढ़ाने तैयार होगा एक बाजार, क्लस्टर के लिए जगह की तलाश

कारपेंटरों को एक स्थान पर ही बड़ा बाजार देने के मकसद से जिले में कारपेंटर क्लस्टर बनाया जाएगा। बीते दिनों भोपाल में हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के बाद इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं​ कि इस कारपेंटर क्लस्टर को बनाए जाने के लिए उचित जगह का चयन किया जाए। जानकारी के अनुसार इसके लिए ऐसी जगह चुनी जानी है जहां कारपेंटर यूनिट के साथ डिस्प्ले सेंटर भी बनाया जा सके। इस बैठक में कलेक्टर चौहान ने निर्देश ​दिए कि जिले की हर ग्राम पंचायत में विशेष दल गठित कराएं। इस दल के सहयोग से हर गाँव में पढ़ाई से दूर बच्चों का शाला में प्रवेश, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के सभी फॉलोअप, जन हितैषी एप डाउनलोड करवाना, योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पात्र लोगों के फॉर्म भरवाए जाएं। हर विकासखंड में 100-100 किसान चिन्हित कर जैविक खेती कराएं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि हर विकासखंड में जैविक खेती के लिए 100-100 किसान चिन्हित किए जाएं। विभागीय अधिकारियों से व कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को तकनीकी सलाह दिलाकर इन किसानों से जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही सफलतापूर्वक जैविक खेती कर रहे किसानों द्वारा उत्पादित उपज का प्रदर्शन स्टॉल लगाकर बाजारों में कराएं। कलेक्टर चौहान ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पराली जलाने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोका जाए। इस पर जीरो टॉलरेंस हो। उन्होंने कृषि व उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरुक करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि धान व अन्य फसलों की कटाई करने वाले सभी हार्वेस्टर में नरवाई व पराली एकत्रित करने वाली एसएमएस मशीन (रोलिंग ड्रम) अनिवार्यत: लगी होना चाहिए। यदि कोई हार्वेस्टर मालिक ऐसा न करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *