इंदौर में क्रिसमस के उल्लास और फैमिली फन का संगल जिंगल फेस्ट क्रिसमस कार्निवल में देखने को मिलेगा। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। यह आयोजन होटल जार्डिन में होने जा रहा है। इस इवेंट में रंगारंग फैमिली फन एक्टिविटी होगी। यहां 40 से अधिक लाइफ स्टाइल शॉपिंग स्टॉल्स और विभिन्न कुजीन के स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स सजेंगे। आयोजन की मुख्य आयोजक स्तुति मिश्रा निगम और रीत आहूजा ने बताया कि बच्चों के लिए प्लेजोन बनाया गया है, जिसमें DIY एक्टिविटीज भी होंगी।


