झुंझुनूं जिले में 24 बीघा जमीन विवाद में गैंगवार के बाद फरार चल रहे बदमाश श्रवण भादवासी ने मंगलवार शाम को दौसा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सूचना के बाद मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना इंचार्ज भगवान सहाय की टीम ने बदमाश को हिरासत में ले लिया। बदमाश के सरेंडर करने का पता चलते ही कोर्ट परिसर छावनी बन गया। जिसे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बैरक में शिफ्ट किया गया है। कार्रवाई के बाद उसे झुंझुनूं को सुपुर्द किया जाएगा। यह था मामला दरअसल, श्रवण जाट और उसकी भाभी के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में बदमाश रविंद्र कटेवा ने शारदा के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करने की योजना बनाई। जिसे लेकर पिछले दिनों नवलगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ गांव में हुए गैंगवार में दो बदमाशों की गोली लगने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि शारदा ने एक मुकदमा अपने देवर श्रवण पर अपने बेटे जितेंद्र के पैर तोड़ने का दर्ज करवाया था। जिसके बाद राजीनामे की बात हुई तो यह तय हुआ कि रविंद्र कटेवा शारदा के हिस्से की जमीन श्रवण के नाम करवा देगा, लेकिन बाद में रविंद्र ने मना कर दिया। ऐसे में आशंका थी कि श्रवण ने ही कटेवा को मारने के लिए सुपारी दी थी। गैंगवार की घटना के बाद श्रवण फरार चल रहा था।


