झांसी अधिवक्ता संघ के चुनाव परिणाम आज घोषित होंगे। बुधवार को हुए मतदान के बाद शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को एल्डर्स कमेटी की निगरानी में वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू होगी। साथ ही मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी मतगणना में लगाई गई है। दैनिक भास्कर ने चुनाव को करीब से देख रहे अधिवक्ताओं से ओपिनियन लिया तो उनके मुताबिक अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे और राजेश श्रीवास्तव में काटें की भिड़ंत होगी। बता दें कि झांसी अधिवक्ता संघ के चुनाव ढाई साल से अटके थे। ऐसे में नई बॉडी का गठन भी नहीं हो सका। इसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया और कोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को चुनाव कराने के आदेश दे दिए। साथ ही यूपी पुलिस को भी आदेश दिए कि चुनाव में किसी भी प्रकार से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बने। इसके बाद झांसी बार संघ के चुनाव के लिए बार काउंसिल ने सीनियर एडवोकेट प्रकाश नारायण द्विवेदी के नेतृत्व में एल्डर्स कमेटी गठित कर दी, जिसका चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी को बनाया गया। बुधवार को मतदान में 1905 अधिवक्ताओं ने वोट किया। जिनके वोट आज यानी शुक्रवार को लाइब्रेरी हॉल में गिने जाएंगे। सुबह 9 बजे से भारी सुरक्षा के बीच प्रत्याशियों के सामने मत पेटियां खोली जाएंगी। वोटों की गिनती के साथ ही आज ही परिणामों की भी घोषणा कर दी जाएगी। प्रमोद शिवहरे और राजेश श्रीवास्तव में सीधा मुकाबला गुरुवार को दैनिक भास्कर की टीम ने झांसी के अधिवक्ताओं/मतदाताओं से बात की। हालांकि, अधिवक्ता कैमरे पर नहीं आए। लेकिन उन्होंने पूरे चुनाव को काफी करीब से देखा है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में चार प्रत्याशी हैं, जिनमें प्रमोद शिवहरे, राजेश श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र तिवारी और सुरेश अहिरवार शामिल हैं। लेकिन अधिवक्ताओं का कहना है कि अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे और राजेश श्रीवास्तव की सीधी टक्कर है।


