झाबुआ जिले के मजदूर मंदसौर जिले में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। रविवार शाम संजीत रोड पर काचरिया फाटे के पास हुई इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और एक सुरक्षित बच गया। वे स्कूटी पर सवार होकर मजदूरी कर अपने अस्थाई कैंप लौट रहे थे, तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की पहचान पंकज पिता मुन्ना खराड़ी (25 वर्ष, निवासी मकोडिया ) के रूप में हुई है। हादसे में प्रेम और अनिल गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दीपक सुरक्षित बच गया। सूचना मिलने पर डायल 112 और पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112, बूढ़ा पुलिस चौकी के जवान और नारायणगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक पंकज खराड़ी अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और उसकी एक छोटी बच्ची भी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव झाबुआ स्थित मकोडिया गांव लाया जा रहा है।


