विमेंस रैंकिंग में दो नए नंबर-1 खिलाड़ी सामने आए हैं। भारत की दीप्ति शर्मा पहली बार टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने वनडे बल्लेबाजों में फिर से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। दीप्ति ने यह उपलब्धि भारत और श्रीलंका के बीच घरेलू टी-20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल की। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया, जिसने भारत की जीत की नींव रखी। इस प्रदर्शन से दीप्ति को 5 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ और वे 737 अंकों के साथ नंबर-1 बन गईं। दीप्ति अब ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड से सिर्फ एक अंक आगे हैं। अगस्त से शीर्ष स्थान पर बनी हुई सदरलैंड इस रैंकिंग अपडेट के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं। जेमिमा रोड्रिग्स को पांच स्थान का फायदा
इस रैंकिंग अपडेट में दीप्ति की टीम-मेट जेमिमा रोड्रिग्स को भी बड़ा फायदा हुआ है। जेमिमा ने पांच स्थान की छलांग लगाकर टी-20 बल्लेबाजों में नौवां स्थान हासिल किया। विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 69 रन की मैच-विनिंग पारी खेलकर उन्होंने भारत को जीत दिलाई थी। टी-20 बल्लेबाजों के टॉप-10 में भारत की स्मृति मंधाना तीसरे और शेफाली वर्मा दसवें स्थान पर बनी हुई हैं। लौरा एक बार फिर नंबर-1
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान हुआ है। साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए फिर से नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली। वोल्वार्ट ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाए, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3-0 से जीता। वोल्वार्ट इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 127.50 की औसत से 255 रन बनाए। इसमें दूसरे वनडे में 124 रन की पारी (जब टीम ने 375 का स्कोर बनाया) और तीसरे वनडे में नाबाद 100 रन शामिल हैं, जहां साउथ अफ्रीका ने 206 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। अरुंधति बॉलर्स रैंकिंग में 36वें स्थान पर पहुंची
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की अरुंधति रेड्डी को भी फायदा हुआ है। वे पांच स्थान ऊपर चढ़कर 36वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं आयरलैंड की अर्लेने केली वनडे गेंदबाजों में पांच स्थान की छलांग लगाकर 27वें पायदान पर पहुंची हैं।


